आचार संहिता लगते ही अलर्ट मोड में प्रशासन, राजनैतिक प्रचार सामग्रियों से मुक्त करा रहे सार्वजनिक स्थान
जखनियां। चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किए जाते ही भुड़कुड़ा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए राजनैतिक पोस्टर, बैनर आदि हटवाने में जुट गए। इस दौरान वो जखनियां, भुड़कुड़ा, बुढ़ानपुर, रामपुर बलभद्र आदि गांवों के बाजारों में पहुंचे और दीवारों व पोल पर लगाए गए राजनैतिक पोस्टरों व बैनरों को देर रात तक उतरवाया। कोतवाल ने बताया कि आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए बैनर पोस्टरों को स्वयं उतरवा लें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत फैज अहमद, कां. राहुल मिश्र, सोनू आदि दर्जनों पुलिसकर्मी रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज