आनन फानन में हुआ ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण, विधायक पुत्र ने कहा - ‘पिता ने आखिरकार पूरा किया सपना’
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण शनिवार को आनन फानन में आदर्श आचार संहिता लगने के महज 20 मिनट पूर्व किया गया। विधायक सुभाष पासी के चोटिल होकर घायल होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में उनके पुत्र राहुल पासी ने फीता काटने के साथ ही शिलापट्ट से पर्दा हटाकर व प्लांट का लीवर उठाकर उसे चालू करके किया। इसके बाद कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना मेरे पिता का महत्वपूर्ण सपना था और मुझे गर्व है कि उन्होंने इसे दूसरों पर छोड़ने की बजाय खुद इसे पूरा किया। अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि इस 200 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले प्लांट का कनेक्शन 30 बेड से सीधे पाइन लाइन के जरिए जुड़ा हुआ है। किसी भी मरीज को जरूरत पड़ने पर सीधे उसे ऑक्सीजन दिया जा सकता है। इसके अलावा स्टोर करने के लिए सिलिंडर भी लगाया गया है, जिसमें गैस भरकर रखा जा सकता है। लेकिन बाहरी सिलिंडर को भरने की व्यवस्था न होने की बात कही। बताया कि इसके अलावा इसमें सक्शन मशीन के लिए वैक्यूम मशीन भी लगाई गई है और वो भी सभी बेड तक गई है, जिससे किसी को अब वैक्यूम मशीन की जरूरत नहीं पड़ेगी। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट न जाने कितनों लोगों की जान बचाएगा, क्योंकि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से कई जानें गई थीं। बता दें कि विधायक सुभाष पासी ने 60 लाख की लागत से इस प्लांट का निर्माण बतौर सपा विधायक कराया था। अब भाजपा में शामिल होकर इसका फीता भी काटने का श्रेय ले चुके हैं। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. एसडी वर्मा, दयाशंकर पांडेय, प्रतिनिधि आशु दुबे, संतोष चौहान, अविनाश बरनवाल, मोती पासी, शशिकांत कमलापुरी, गनपत वर्मा, रोहित गुप्ता आदि रहे।