प्राथमिक वर्ग में 97000 शिक्षक भर्ती पर विज्ञापन जारी करने को प्रशिक्षुओं ने दिया राज्यमंत्री समेत डीएम को पत्र





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक वर्ग के लिए 97000 शिक्षक भर्ती की मांग व उसका विज्ञापन जारी कराने के लिए डीएलएड प्रशिक्षु संघ के प्रदेश महासचिव सुनील यादव द्वारा राज्यमंत्री संगीता बलवंत समेत जिलाधिकारी व भाजपा कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। सुनील ने कहा कि सीटीईटी व टीईटी उत्तीर्ण कर चुके लाखों की संख्या में बेरोजगार पड़े हुए हैं। हम लगातार 3 सालों से नई भर्ती की मांग कर रहे हैं। लेकिन योगी सरकार हमारी मांगों को पूरी तरह से अनसुना कर रही है। जिसके चलते लखनऊ के इको गार्डन में अनवरत धरने पर बैठे रजत सिंह, सुनील यादव आदि के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया और ज्ञापन देकर बेरोजगारी की स्थिति बताने के साथ ही 97000 नई शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग की गई। कहा कि सरकार प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व ही भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करे। कहा कि अगर सरकार 97000 शिक्षक भर्ती पर विज्ञापन जारी नहीं करती हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में ये बेरोजगार वर्तमान सरकार पर अपने वोट से बुल्डोजर चलाकर उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि भर्ती का विज्ञापन नही ंतो वोट नहीं। इस मौके पर सूरज जायसवाल, कुलमयंक राय, दीपक कुमार, नितेश सिंह, विशु यादव, अंकित विश्वकर्मा, पूजा, प्रतिमा, पूनम भारती, अर्चना यादव, शमशेर अली आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहले अपनी कोख में 9 माह तक पाला, फिर ऐसा क्या हुआ कि बना दिया जानवरों का निवाला, कोस रहे लोग
आयकर व जीएसटी पंजीयन जागरूकता को वाणिज्य कर विभाग ने लगाया शिविर, ज्वांइट कमिश्नर ने किया जागरूक >>