3 दिनों से पड़ रही शीतलहर के बावजूद नहीं जल रहे अलाव, नदारद हैं लेखपाल, लोगों ने की अलाव की मांग
नंदगंज। क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसमें चल रही पछुआ हवा से ठिठुरन बढ़ गयी है। शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। दुकानदार, खासकर पटरियों पर ठेला खोंमचा आदि लगाकर कार्य करने वाले बिक्री होने की आस में देर शाम तक ठिठुरते हुए जमे रहते है। बस से आने जाने वाले भी ठिठुरन से परेशान है। इससे बचने के लिये छोटे दुकानदार रद्दी कागज तो कहीं टायर आदि जलाकर शरीर को गर्म रखने का प्रयास करते है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक नंदगंज बाजार में कहीं भी अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। पूर्व लेखपाल रमेश सोनकर की जगह नये आये लेखपाल बेनी माधव सिंह का भी कहीं अता पता नहीं है। बाजार के लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अलाव जलवाने की माँग की है।