शव दफनाने को लेकर उपजा विवाद, कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचे नायब तहसीलदार ने सुलझाया मामला
जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के रामपुर बलभद्र गांव स्थित दलित बस्ती में वृद्ध के निधन के बाद शव को दफनाने के चलते उपजे विवाद को पुलिस ने खत्म कराया और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शव को दफन कराया। बस्ती निवासी धनपाल 80 की मौत गुरुवार को हो गयी थी। जिसके बाद परिजन गांव के ही चक मार्ग के पास पड़ी खाली जमीन को श्मशान की जमीन समझकर वहीं दफनाने की तैयारी में थे। इस बात की जानकारी गांव के धीरज यादव को हुई तो उसने उसे अपनी जमीन बताकर अंतिम संस्कार से रोक दिया। इस बात की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार जयप्रकाश भुड़कुड़ा समेत शादियाबाद व सादात पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति जांची। इसके बाद दिल्ली में कमाने वाले मृतक के पुत्र हरिकेश को बुलवाया और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर खाली जमीन के किनारे ही श्मशान की जमीन के कोने में दफन कराया। इस बाबत कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि श्मशान की जमीन में दफना दिया गया है, कुछ ही दिनों में श्मशान की जमीन की नापी कर दी जाएगी।