हर जाति व हर धर्म वालों की पार्टी है भाजपा, जिन्ना के पदचिह्नों पर चलकर प्रदेश को अलगाववाद व आतंकवाद की आग में झोंकना चाहता है विपक्ष - मंत्री
कासिमाबाद। भाजयुमो गाजीपुर द्वारा शुक्रवार को कासिमाबाद में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के समग्र ग्राम्य राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ल ने कहा कि लाल टोपी और सफेद जालीदार टोपी में कोई अंतर नहीं है। कहा कि हम राष्ट्रवाद के सिद्धांत पर काम करने वाले लोग हैं। कहा कि भाजपा अनुसूचित है, अगड़ी है, पिछड़ी है, दलित है, गरीब है, धनी है, शोषित है। लेकिन भाजपा उनकी पार्टी नहीं है, जो भारत माता की जय नहीं बोलते। कहा कि जातिवाद सबसे बड़ा अपराध होता है। उन्होंने भाजपा को हर जाति व हर वर्ग की पार्टी बताते हुए स्थापना से लेकर आज तक के राष्ट्रीय अध्यक्षों के नाम गिनाए और कहा कि कोई बता सकता है कि इनमें से कोई एक परिवार का है या एक जाति का है। ओवैसी को डरपोक व हिन्दुओं की संतान बताते हुए कहा कि इस देश की सभी समस्याओं का एक समाधान है और वो है मजबूत भाजपा, जो जन-जन को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करती है और राष्ट्र को विकास की ओर ले जाती है। कहा कि पार्टी का झंडा भाजपा और उसका डंडा भाजयुमो है। विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा कि राम राज्य की विचारधारा को लेकर समाज के सुख संतुष्टि, राष्ट्र वैभव के लिए युवाओं को सही दिशा में चलने की प्रेरणा को लेकर भाजपा काम कर रही है। प्रदेश को भय मुक्त और दंगा मुक्त राज्य बनाने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि युवाओं की इस राष्ट्र के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और अगर देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, शक्तिशाली राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो हमें भाजपा की सरकार बनानी होगी। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल आज जिन्ना के पद चिह्नों पर चलने वाले लोगों के साथ मिलकर इस प्रदेश को अलगाववाद और आतंकवाद की आग में झोंकना चाहती है, जबकि दूसरी तरफ भाजपा सांस्कृतिक व राष्ट्रवाद के साथ देश को विश्व पटल के परम वैभव पर पहुंचाने की ओर अग्रसर है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से ही राष्ट्र सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य ने जनपद के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि गाजीपुर के लोग लोकसभा 2019 के चुनाव में मनोज सिन्हा की हार से सबक लें और 2022 में जनपद के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए चुनाव में सभी सीटों पर विजय का परचम लहराएं। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र नाथ पांडेय, जिपं सदस्य राजकुमार झंवर, साधना राय, किरन सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, मंयक जायसवाल, अनुराग सिंह, शशिकान्त शर्मा, विवेकानंद राय, हर्षित सिंह, दुष्यंत अग्रहरि, अमरनाथ शर्मा, बासुदेव पांडेय, प्रीति गुप्ता, दीपक सिंह, शिवप्रताप सिंह, गौरव श्रीवास्तव, जितेन्द्र उपाध्याय, प्रभाकर राय, शिवम राय, आशुतोष राय, आशीष श्रीवास्तव, कंचन गिरी, नीरज पांडेय, पियूष पांडेय, वीरेन्द्र चौहान आदि रहे। संचालन महामंत्री अविनाश सिंह ने आभार जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला ने ज्ञापित किया।