पाकिस्तान की हार पर इस तरह आनंद लेते हैं सिधौनावासी

खानपुर, गाजीपुर। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम को हराए जाने का नशा क्षेत्र के युवाओं के सिर चढ़कर खूब बोलता है। क्रिकेट में भारत द्वारा पाकिस्तान की मिट्टी पलीद किए जाने का जश्न ये आधी रात की परवाह किए बगैर खूब मनाते हैं।

रविवार की देररात भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज किए जाने के बाद सिधौना स्थित बजरंग स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आधी रात में जमकर आतिशबाजी की गई। पूर्व क्रिकेटर जिया यादव ने कहा कि एक ही दिन में पाकिस्तान को तीन मोर्चे पर पछाड़ने का आनंद ही कुछ और होता है। भारत ने पाकिस्तान को राजनीतिक, सैन्य के बाद अब खेल के मैदान में जबरदस्त धोबी पछाड़ दी है। आधी रात तक चले मैच के बाद जमकर हंगामा और आतिशबाजी किया गया। इस मौके पर बब्बन यादव, जुगनू सिंह, दयालु सिंह, चन्द्रपति यादव, रमेश कन्नौजिया, लवप्रकाश सिंह, पंकज मिश्र आदि मौजूद थे।