जखनियां पहुंचे स्नातक एमएलसी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे





जखनियां। स्नातक क्षेत्र वाराणसी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा मंगलवार को जखनियां के अलीपुर मंदरा निवासी सपा के जिला सचिव आमिर अली के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे। जहां पर सैकडों़ कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ माल्यार्पण कर एमएलसी का स्वागत किया। इसके बाद एमएलसी हर एक कार्यकर्ता से मिले और उनसे बातचीत कर हाल जाना। इसके बाद प्रदेश सरकार के नीतियों को जन विरोधी बताते हुए उनकी जमकर आलोचना की। कहा कि इस समय महंगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार प्रदेश में चरम सीमा पर है। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव सपा द्वारा 400 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का भी दावा किया। इस मौके पर अवधेश यादव, राजू, ओमप्रकाश, सोनू, अजय सेन, गरीब राम, खालिद अंसारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नील गाय को बचाने में बीच फोरलेन आसमान ताकने लगे तेज रफ्तार कार के पहिए, महिला समेत 3 घायल
मौसम विभाग की आशंका सच, बेमौसम बारिश ने बढ़ाई गलन, गरीबों का हुआ बुरा हाल >>