मौसम विभाग की आशंका सच, बेमौसम बारिश ने बढ़ाई गलन, गरीबों का हुआ बुरा हाल


सैदपुर। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही हो गई और मंगलवार से बेमौसम बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद से सर्दियों का प्रकोप शुरू हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान था कि मंगलवार से चौतरफा बारिश शुरू होगी और संभवतः नए साल तक बारिश जारी रहे। इस बीच मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर होते होते अंधेरा छाने लगा और बारिश शुरू हो गई। बारिश होने के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। दिसंबर के आखिरी दिनों में भी ठंड न पड़ने की कसर एक ही दिन में पूरी हो गई और मंगलवार से गलन शुरू हो गई। जिसके चलते सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले गरीबों की स्थिति खराब हो गई। नगर पंचायत या तहसील प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था न कराए जाने के चलते राहगीरों समेत आमजन का बुरा हाल हो गया। वहीं नए वर्ष पर इस बारिश से के चलते लोगों का उत्साह भी ठंडा नजर आने वाला है। हालांकि इस बारिश से कुछ किसानों को राहत भी मिलेगी।