नील गाय को बचाने में बीच फोरलेन आसमान ताकने लगे तेज रफ्तार कार के पहिए, महिला समेत 3 घायल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के कटघरा महरूमपुर गांव स्थित गोरखपुर वाराणसी फोरलेन पर जानवर को बचाने में तेज रफ्तार कार पलट गई। घटना में महिला समेत कार सवार 3 घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। गाजीपुर के वंशीबाजार स्थित विवेकानंद कॉलोनी निवासी प्रमोद गुप्ता कार से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। तभी महरूमपुर में नील गाय को बचाने में कार पलट गई। जिसमें प्रमोद समेत कार सवार रंजना गुप्ता व उत्कर्ष गुप्ता घायल हो गए। स्थिति ये रही कार के चारों पहिए हवा में हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने सभी को बाहर निकाला और पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची। संयोग अच्छा था कि कार सवारों में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मछली मारते नदी में डूबकर पूर्व बीडीसी की मौत से मचा कोहराम, मिर्गी का दौरा आने से हुआ हादसा
जखनियां पहुंचे स्नातक एमएलसी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे >>