चौथे दिन भी नहीं उठे खाद्यान्न, ई-पीओएस मशीन भी लेने से किया इंकार



सैदपुर, गाजीपुर। आल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर चल रहा कोटेदारों का अनश्चितकालीन धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। जिसके चलते नगर स्थित खाद्य गोदाम से खाद्यान्न का उठान नहीं हो सका।



धरनारत कोटेदारों ने सोमवार को नगर स्थित विपणन अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोटेदारों ने सरकार की नीतियों की भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार ने हमें खिलौना समझ लिया है। इस दौरान उन्होंने ई-पीओएस मशीन को भी नहीं लेने की घोषणा की। कहा कि जब तक हमारी 6 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होती हम धरना नहीं समाप्त करेंगे। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह, अरविंद यादव, संजय भारती, सुरेन्द्र जायसवाल, अशोक सिंह, रमेश राम, बृजमोहन, पुष्पा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिक्षक संग मारपीट से गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी का किया घेराव, पहुंचे दो थानेदार
पाकिस्तान की हार पर इस तरह आनंद लेते हैं सिधौनावासी >>