पिछड़ों को धोखा देकर प्रदेश में 4 बार सरकार बनाने वालों ने प्रदेश को क्या दिया, योगी सरकार में बदल रहा वक्त - अनिल राजभर





जमानियाँ। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से गरीब बनवासी समाज का दिन बदल रहा है। पिछड़ों को धोखा देकर चार बार सरकार बनाने वालों के दिन बीत गए हैं और जनता भी अब इन्हें पहचान गई है। उक्त बातें जन विश्वास यात्रा के दूसरे दिन जमानियाँ के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए यात्रा के नेतृत्वकर्ता यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहीं। कहा कि ये भाजपा और कमल की ताकत है, जिसने गरीब और समाज के कमजोर वर्ग को राजनीति करने का अवसर और ताकत प्रदान किया। सभी से पूछा कि अपने को पिछड़ों को नेता बताने वाले लोग यह बताएंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बड़ा कोई पिछड़ों का नेता है क्या? कहा कि यहाँ की विधायक सुनीता सिंह को आप लोगों ने जो भरोसा और विश्वास दिया है, वो कायम रहे। भाजपा गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिये लगातार काम कर रही है। महाराजा सुहेलदेव और समाज के कमजोर जाति वर्ग के लोगों को अगर किसी ने कोई सम्मान दिया है तो वह है भारतीय जनता पार्टी। सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि अगर किसी गरीब परिवार की बेटी को विधायक और मंत्री बनाने का अगर श्रेय जाता है तो वह है भारतीय जनता पार्टी। भाजपा समाज में कभी कोई भेद भाव की राजनीति नहीं करती। वो सदैव हर जाति, धर्म व वर्ग को विश्वास में लेकर सबका विकास करती है। उन्होंने सपा नेता द्वारा योगी आदित्यनाथ को अनुपयोगी कहने पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की उपलब्धि अखिलेश यादव को पच नहीं पा रही है। जिससे वो मानसिक रोगी हो गए हैं। नारा देते हुए कह कि ‘यह बात है सोलहो आने सच्ची, भारत में भाजपा ही सबसे अच्छी।’ जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि भाजपा की सरकार से पहले प्रदेश में जातीय दंगे होते थे। गरीबों की अच्छी जमीनों पर पूर्व की सरकार के लोगों की नजरें होती थीं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने माफियाओं और गुंडों की अवैध जमीनों पर बुलडोजर चलाकर उनकी बोलती बंद कर दी है। एमएलसी विशाल सिंह ने कहा कि माफियाओं व गुंडों की आज बोलती बंद है। हमारी सरकार बिना भेदभाव सबके कल्याण के लिए योजनाओं का निर्माण करती है। इसके पूर्व यात्रा विश्राम स्थल अवध पैराडाइज वंशीबाजार से निकलकर लंका, सकलेनाबाद, रौजा, जमानियाँ तिराहे के रास्ते गंगा सेतु पहुंची। जहाँ ओवरलोड वाहनो को रोकने के लिए लिए बनाए गये बैरिकेडिंग पर रथ निकालने में देरी होने के कारण यात्रा करीब दो घंटे तक देर से रवाना हुई। जिसके बाद यात्रा का मेदनीपुर, मलसा, मतसा, जीवपुर, ताजपुर मांझा, जमानियाँ कस्बा सहित विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा सैदपुर के लिए रवाना हो गई। साथ में यात्रा प्रमुख विनोद सोनकर, मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एमएलसी विशाल सिंह, राजन सिंह, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, राजेश राजभर, योगेश सिंह, किरन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेश बिंद, राकेश राय, शैलेष राम, अविनाश जायसवाल, शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय, गोपाल राय आदि चले रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘जब हम दुनिया का सृजन कर सकते हैं तो आगामी सरकार का सृजन भी हम ही करेंगे, अखिलेश यादव को बनाएंगे सीएम’
छत से गिरकर मासूम घायल >>