कोटेदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले व अभाखेमस लामबंद, सप्लाई इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप
सैदपुर। क्षेत्र के लौलेहरा टड़वां गांव के कोटेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार, अनियमितता, घटतौली व यूनिट कटौती के आरोपों के साथ सोमवार को अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गांव में धरना प्रदर्शन किया और अंत में आपूर्ति निरीक्षक को पत्रक सौंपा। नारेबाजी करतेहुए कार्यकर्ताओं ने लूट और घटतौली करके तय सरकारी रेट से अधिक दाम लेने वाले कोटेदारों का लाइसेंस रद्द करो, गांव समाज बंजर की जमीनों से बेदखली के लिए जारी नोटिस वापस लो, बेदखली बंद करो, बिजली बिल माफ करो, रसोई गैस सिलेंडर का दाम हाफ करो आदि के नारे लगाए। माले के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि गरीबों को मुफ्त में देने के लिए आए राशन की घटतौली व राशन की कटौती करके कोटेदार अपना घर भर रहे हैं। बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस लूट में सैदपुर के सप्लाई इंस्पेक्टर भी बराबर के हिस्सेदार हैं। इसीलिए बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने प्रति राशनकार्ड पर 5 किलो तक की घटतौली करने और तय रेट से अधिक दाम लेने वाले लौलेहरा टंडवा समेत ऐसा करने वाले सभी गांवों के कोटेदारों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। अभाखेमस के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने कहा कि आजादी के 70 सालों बाद भी अधिकांश के राशन कार्ड नहीं बन सके हैं। जिसके चलते वो गरीब दुकानों से रोजाना महंगी दरों पर राशन खरीदकर पेट भरने को विवश हैं। इसके अलावा खानपुर, बैरहिया समेत दर्जनों गांवों में गलत तरीके से पैमाईश कराकर प्रशासन द्वारा गरीबों के रिहायशी आवासों को जबरिया उजाड़ने के लिए जारी की गई नोटिस को वापस लेने की मांग की। इसके बाद मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक को जिलाधिकारी को संबोधित अपना 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर सरोज यादव, जोखू प्रसाद, महेंद्र राजभर, कन्हैया बिंद, श्यामनारायण, बेचू बनवासी, नंदलाल गोंड आदि रहे। अध्यक्षता मूलचंद प्रजापति व संचालन आजाद यादव ने किया।