तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान
कासिमाबाद। क्षेत्र के महेशपुर स्थित एसबीडीएस इंटर कॉलेज में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय स्वास्थ्य लाभ संबंधी विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव ने स्काउट का झण्डारोहण कर किया। कहा कि अनुशासन ही स्काउट की प्रथम पाठशाला है। इसके प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी ये सहायक होता है। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कार से ही संसार को जीता जा सकता है। प्रथम दिन के प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं ने परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव, अजीत यादव, रामचीज यादव, आशीष यादव आदि रहे।