कोटेदार की मनमानी व धांधली के विरोध में भाकपा माले व अभाखेमस करेगी प्रदर्शन, देगी पत्रक


सैदपुर। भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा सोमवार को क्षेत्र के लौलेहरा स्थित टंडवा गांव में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी देते हुए भाकपा माले के ब्लॉक सचिव नंदकिशोर बिंद ने बताया कि गांव के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में मनमाने ढंग से कटौती व घटतौली के साथ ही यूनिट की भी कटौती किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन होगा। इसके बाद मांगपत्र सौंपा जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज