साक्षरता और संख्या ज्ञान की कमी के कारण बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों का रूकेगा पलायन, दिया गया प्रशिक्षण





सैदपुर। निपुण भारत मिशन के तहत आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित हुआ। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने कहा कि बच्चों में भाषा व गणित दक्षता के विकास के लिए बुनियादी गणित व आरम्भिक भाषा कौशल का विकास आवश्यक है। प्रारम्भिक साक्षरता व गणित सिखाने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत उपयोगी है। फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी प्रशिक्षण के समापन पर जिला समन्वयक अरुण प्रकाश ने प्रशिक्षण संचालन करने के बाबत विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान शिविर में डायट प्रवक्ता आलोक कुमार तिवारी, एसआरजी प्रीति सिंह, अभिषेक कुमार और रितेश सिंह द्वारा प्रोजेक्टर, पीपीटी वीडियो दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ऑनलाइन प्री व पोस्ट टेस्ट कराया गया। डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण से साक्षरता और संख्या ज्ञान की कमी के कारण बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों का पलायन रोका जा सकता है। प्रशिक्षण में जनपद में सभी एआरपी व केआरपी ने सन्दर्भदाता प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब वो ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। डायट प्रवक्ता डॉ सर्वेश रॉय ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी संदर्भदाता ब्लॉक स्तर पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कराएंगे, जिसकी मॉनीटरिंग सीमेट प्रयागराज द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्रवक्ता राजवंत सिंह, अंकिता सिंह, सुमन तिवारी, आलोक कुमार, राकेश यादव, अर्चना सिंह, एआरपी नीरज सिंह, प्रीतम सिंह, परवीन तिवारी, प्रभांस कुमार, अरुण रॉय, सुधीर सिंह, रिम्पू सिंह आदि रहे। संचालन हरिओम प्रताप यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 3 साल का मासूम बेटा खींचता रहा आंचल और झटककर चली गई प्रेमी के प्यार में अंधी मां, बेटे से उसका बचपन व पति से छीन ले गई उसकी नींद
अगर आप पर भी बिना टीका लगे मैसेज आए तो यहां दें जानकारी, टीकाकृत होने पर भी सर्टिफिकेट न मिले तो लें मदद >>