एक माह से डाउन हुआ यूबीआई शाखा का सर्वर, लेनदेन ठप होने से लगन में ग्राहकों का हुआ बुरा हाल
भीमापार। क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित यूनियन बैंक में बीते एक माह से लगातार सर्वर डाउन होने से लेन-देन पूरी तरह से ठप है। प्रतिदिन सर्दी के मौसम में दूर दराज से आये ग्राहक इस उम्मीद से बैंक में बैठे रहते हैं कि शायद लिंक बहाल हो जाय और बैंक से भुगतान हो जाय, लेकिन उन्हें प्रतिदिन निराशा ही हाथ लगती है। शाखा में लेन-देन न होने से आम जनता परेशान है। लोगों का कहना है कि न तो पैसा जमा हो पा रहा है और न ही अकाउंट से ट्रांसफर हो पा रहा है। इस बाबत शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार ने बताया कि पहले बीएसनल नेटवर्क से चलता था, लेकिन बीएसनल ने अपनी सेवा बैंक में देनी बन्द कर दी, जिससे वोडाफोन नेटवर्क से चलाया जा रहा था। लेकिन बीते एक माह से वोडाफोन के सर्वर ने भी काम करना बन्द कर दिया है, जिससे लेन देन और बैंक का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके लिए कई बार सम्बंधित अधिकारियों और बैंक के उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस बाबत यूनियन बैंक के डिप्टी रीजनल हेड इश्तियाक अहमद ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है, हम लोग इस पर कार्य कर रहे हैं। सोमवार तक नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।