ठंड का प्रकोप शुरू, सिंचाई को गए किसान की ठंड लगने से मौत, मचा कोहराम





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सईचना गांव में बुधवार की देर शाम खेत की सिंचाई करने गए किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। थानाक्षेत्र के सईचना गांव निवासी किसान राजेश राम (47) पुत्र स्व. राममूरत बुधवार की शाम अपने साथी सतीश के साथ खेत की सिंचाई करने गया था। जहां उसे ठंड लग गई और वह कांपने लगा। यह देख सतीश उसे कंधे पर उठाकर देवकली स्थित निजी चिकित्सालय ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र प्रद्युम्न राम ने इसकी सूचना थाना में दी है। उपनिरीक्षक संदीप कुमार दूबे ने गुरुवार को शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रेमा देवी और तीनों पुत्रों प्रद्युम्न, अंगद और छोटू का रो रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हम पर थोपा गया गाजी का नाम, गाधीपुरी हो जिले का नाम, अमृत महोत्सव के समापन में हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात कह गए अतिथि
सपा सैदपुर नगर की कार्यकारिणी का हुआ गठन, गणेश वर्मा अध्यक्ष व इमरान अब्बासी बने महासचिव >>