मीरजापुर दौरे पर गाजीपुर से जाएगी 80 सदस्यीय टीम, विजेता का ताज बरकरार रखने को करेंगे जद्दोजहद





सैदपुर। 17 दिसंबर से आरंभ होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने हेतु गाजीपुर की ताइक्वांडो टीम प्रतिभाग करेगी। जानकारी देते हुए गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि खेल जगत समाचार की 6ठीं वर्षगांठ पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मिर्जापुर ताइक्वांडो संघ के संयोजन में आयोजित की गई है। जिसमें प्रदेश भर के बीच गाजीपुर की टीम सबसे बड़ी टीम के रूप में प्रतिभाग करेगी। बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 3 राष्ट्रीय रेफरी भी आमंत्रित हैं। बताया कि जिले से गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर, एके नेशनल इंटर कॉलेज औड़िहार, एमएएच इंटर कॉलेज बरबरहना, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्रबाजार व एसएस देव पब्लिक स्कूल जमानियां से कुल 80 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टीम का नेतृत्व पंकज यादव, विपुज कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता और बबलू पाल करेंगे। गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मुकेश सिंह ने सभी खि़लाड़ियों को शुभकामनाएं देकर कहा कि लगातार चैम्पियन का खिताब अपने पास रखने वाली गाजीपुर की टीम इस बार भी प्रथम स्थान हासिल करके लौटैगी। विजेता बनने के बाद सभी को सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आधुनिकता की दौड़ में पाश्चात्य सभ्यता से पीछे छूट रही सबसे भारतीय संस्कृति - वैदेही
एंबुलेंस चालकों को पीटने वाले मनबढ़ अधिकारी गए जेल >>