एनसीसी कैडेटों की मानवता, स्थाई दिव्यांगों या अनाथों की मदद को किया धनसंग्रह
सादात। स्थानीय समता स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के अनुरोध के क्रम में एनसीसी कैडेटों ने आपसी सहयोग से धनराशि एकत्रित किया। प्राचार्य डा. अजय शुक्ला एवं एनओ लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा ने इसकी शुरुआत किया। कालेज के एनसीसी शिक्षक लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा ने बताया कि यह प्रतिष्ठान गृह मंत्रालय केन्द्र सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन के रूप में 1992 में स्थापित है। इसके अंतर्गत ऐसे बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिनके अभिभावक किसी सांप्रदायिक अथवा अन्य प्रकार की हिंसा के शिकार होकर मर गये हों, अथवा परिवार में अर्जन करने वाले मुख्य व्यक्ति की मृत्यु या उसके स्थायी रूप से दिव्यांग होने के कारण अनाथ व निराश्रय हो गए हों, ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कालेज के एनसीसी छात्र, छात्राओं द्वारा इन बच्चों के लिए धनराशि को एकत्र किया गया, जिसे उन बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें कैडेट्स रमाकांत यादव, लक्ष्मण कुशवाहा, नीलू विश्वकर्मा, जागृति, प्रियंका, खुशी, साधना, धीरज आदि शामिल रहे।