शिक्षक संग मारपीट से गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी का किया घेराव, पहुंचे दो थानेदार



बहरियाबाद, गाजीपुर। थानाक्षेत्र के हुरमुजपुर में पति पत्नी के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद एसआई द्वारा पति के ऊपर की गई कार्रवाई के चलते दर्जनों की संख्या में ग्रामीण हुरमुजपुर पुलिस चौकी पहुंच गए और घेराव करते हुए एसआई पर युवक संग दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और एसआई को हटाने की मांग करने लगे। हालांकि बाद में एसओ द्वारा समझाने के बाद वो वापस चले गए।



बीते कुछ दिनों से पदमपुर वृंदावन निवासी निजी विद्यालय के शिक्षक अरविंद चौहान का उनकी पत्नी ममता से मनमुटाव चल रहा था। दो दिनों पूर्व दोनों के बीच झगड़ा भी हो गया। जिसके बाद उसकी पत्नी हुरमुजपुर पुलिस चौकी पर गुहार लगाने पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि अपनी कार्यप्रणाली से विवादित चर्चा में बने रहने वाले चौकी इंचार्ज मंशा राम गुप्ता ने सभी के सामने शिक्षक संग दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसकी सूचना गांव में मिलने पर करीब 50 की संख्या में ग्रामीण सोमवार को चौकी पर पहुंचे और घेराव करते हुए चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग करने लगे। काफी देर प्रदर्शन करने के बाद सादात एसओ सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया। इसके बाद पहुंचे बहरियाबाद एसओ जयचंद भारती ने एसआई को भविष्य में किसी के संग दुर्व्यवहार न करने की हिदायत दी तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और वापस गए। इस बाबत एसओ ने ये भी कहा कि अगर कोई थाने में आता है तो उसकी समस्याओं का निस्तारण करने की कोशिश की जाती है। बहरहाल एसआई को ताकीद कर दी गई है। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला प्रभारी मनोज भारती, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन चौहान, विनय सागर, कमलेश कुमार, शांति देवी, अंकिता, राधिका, पिंटू आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गन्ना किसानों के लिए गुड न्यूज! संजय सिंह के प्रयास से जनपद में होगा ये महत्वपूर्ण काम
चौथे दिन भी नहीं उठे खाद्यान्न, ई-पीओएस मशीन भी लेने से किया इंकार >>