20 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार, 17 से आकस्मिक सेवाओं समेत करेंगे पूर्ण बहिष्कार





सैदपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित आंदोलन के तृतीय चरण के सातवें दिन एसोसिएशन की जनपद शाखा द्वारा अध्यक्ष डा. ओंकारनाथ पांडेय की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। कार्य बहिष्कार में उपस्थित सभी चीफ फार्मासिस्ट, फार्मेसिस्ट एवं इंटर्नी ने भी एक स्वर में कहा कि सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़कर फार्मासिस्ट की 20 सूत्रीय मांगों पर तत्काल शासनादेश जारी करें। अन्यथा 17 दिसंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जिसमें पोस्टमार्टम एवं आकस्मिक सेवाएं भी पूर्ण रुप से बंद रहेंगी। कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में एक समान वेतन, फार्मेसिस्ट का पदनाम फार्मेसी अधिकारी, प्राथमिक उपचार एवं औषधियां लिखने का अधिकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन फार्मेसिस्ट एवं दो चीफ फार्मेसिस्ट के पदों को मानक बनाया जाए, प्रभार भत्ता, राजपत्रित अवकाश एवं 30 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाए आदि प्रमुख मांगे है। मौके पर डॉ. अमरेश राय, डॉ. आशुतोष कुमार गुप्त, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. आशीष सिंह, डॉ. कुलदीप, डॉ. राजनाथ सिंह, डॉ. शाहिद जमाल सिद्दीकी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाड़े पर स्कॉर्पियो ले जाकर चालक का अपहरण कर स्कॉर्पियो लूटने वाला बदमाश मय वाहन गिरफ्तार, गया जेल
16 दिसंबर को सादात में होगा आजादी के अमृत महोत्सव का समापन, होगा भव्य आयोजन >>