डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर सर्वदलीय समिति ने की बैठक, सड़कों के लिए उठाएगी आवाज





जखनियां। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति की बैठक कस्बा स्थित कार्यालय में हुई। जिसमें डिप्टी सीएम के जखनियां स्थित अलीपुर मदरा में आने पर उनके सामने जनसमस्याओं की मांगों को रखने की बात कही गई। निर्णय लिया गया कि उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री से समिति द्वारा जखनियां तहसील क्षेत्र में जहां डिप्टी सीएम आ रहे हैं, वहां की दो मुख्य सड़कों की दशा सुधारी जाए। कहा कि अगर डिप्टी सीएम 5 से 10 किमी तक चार पहिया से जाकर उन सड़कों के हालात को देखें तो पता चलेगा कि स्थिति क्या है। अगर उनके आने के कारण कहीं पर थोड़ी बहुत मरम्मत भी हो रही है तो अगले ही दिन उखड़ जा रही है। कहा कि जखनियां तहसील की स्थापना 1997 में हुई लेकिन आज तक ये जिला मुख्यालय से डबल लेन तक नहीं हो सका। समिति ने डिप्टी सीएम से जखनियां-मनिहारी-फद्दूपुर मार्ग के दोहरीकरण की मांग की। कहा कि इस निर्माण से यहां जाम व जर्जर सड़क की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावा अमारी-मंजुई मार्ग के दोहरीकरण की मांग की। ताकि जखनियां तहसील क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, राम रतन राम, अजय शंकर पाठक, अरुण कुमार, लाल मोहन राजभर, राममूर्ति कुशवाहा, अमित कुमार पांडेय, महंगू सिंह यादव, रामप्रवेश पांडेय, राजकुमार पांडेय, झगरू राम, शंभू सिंह यादव, हृदयेश सिंह यादव, रुद्र प्रताप सिंह, किशोरी सोनकर आदि रहे। अध्यक्षता देवनारायण सिंह व संचालन अश्वनी कुमार सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लदने वाला है भारी भरकम पता लिखने का जमाना, अब मोबाइल नंबर की तर्ज पर डिजिटल पते पर पहुंचेगी पिया की पाती
गांव में चलाया स्वच्छता अभियान >>