सजपा प्रदेश सचिव ने की किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग, न मिलने पर 15 दिसंबर को देंगे धरना





करंडा। क्षेत्र के किसानों को ससमय खाद उपलब्ध कराने के लिए समाजवादी जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने प्रदेश सरकार से मांग की है। सचिव ने कहा कि साधन सहकारी समिति सरौली पर बीते दो वर्षों से खाद नहीं आ रही है। इस समिति पर कई गांवों के किसान सदस्य हैं। जिसमें चांड़ीपुर, लोनेपुर, बाघी, बेलासी, सरौली, नारी-पंचदेवरा, मटखन्ना, रामपुर मांझा आदि गांवों के किसानों ने इस समिति में अपना हिस्सा (जमा धन) जमा किया है। कहा कि ये किसान बराबर देन लेन करते रहते हैं, लेकिन विगत दो वर्षों से यहां पर खाद न आने के कारण इनमें रोष व्याप्त है। कहा कि जल्द से जल्द खाद उक्त समिति पर उपलब्ध करायी जाय। ताकि किसानों को समय से खाद मिल सके और गेहूं आदि फसलों की बुआई समय से हो सके। अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि समय से खाद नहीं उपलब्ध होती है तो उक्त समिति पर 15 दिसंबर की सुबह 11 बजे धरना प्रदर्शन किया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीएसए ने प्रधानाध्यापकों संग की बैठक, विभाग व सरकार की योजनाओं से बच्चों को आच्छादित करने का दिया निर्देश
हैंडपंप में करंट उतरने से युवक की मौत, तीन दिनों में कराने वाला था बड़ा आयोजन, मचा कोहराम >>