बीएसए ने प्रधानाध्यापकों संग की बैठक, विभाग व सरकार की योजनाओं से बच्चों को आच्छादित करने का दिया निर्देश





देवकली। क्षेत्र के बरहपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव पहुंचे और ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की समीक्षा की। बीएसए ने कहा कि शिक्षा जीवन का अमूल्य धरोहर है। शासन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसका हम सभी को लाभ उठाते हुए उसका प्रयोग करना चाहिए। कहा कि जिन बूथों पर एएमएफ से सम्बंधित कोई कमी हो तो उसे अतिशीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग से आवश्यक सहयोग लिया जा सकता है। बीएसए ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बच्चों का बेस लाइन सर्वे करके कमजोर बच्चों को रेमिडियल कक्षा लेने हेतु सभी अध्यापको को निर्देशित किया। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि पठन पाठन में व्यापक बदलाव लाने के लिए शिक्षकों को शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करना चाहिए, ताकि देवकली ब्लॉक पूरे जनपद में मॉडल व प्रेरक ब्लॉक बन सके। इस मौके पर अशोक यादव, संतोष यादव, धनंजय सिंह, चंदन, रूपेंद्र दुबे, प्रधानाध्यापक अवधेश, सुरेंद्र भारद्वाज, सिद्धार्थ सिंह, दिग्विजय सिंह, उर्मिला देवी, शशिकला यादव, स्वतंत्र सिंह, रंजीत यादव, शमशुद्दीन अहमद, संतोष कुमार, उमेश यादव, राजेश, रामाराम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर दलित फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, दो दिनों के रक्तदान से बचेगी 22 की जान
सजपा प्रदेश सचिव ने की किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग, न मिलने पर 15 दिसंबर को देंगे धरना >>