राजभर समाज के उत्थान के लिए सिर्फ भाजपा सरकारों ने किया है काम, हर तरह से दिया है नेतृत्व - कैबिनेट मंत्री





जमानियां। यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह के साथ जमानियां के जमानियां नगर, महली, रामनारायनपुर, खड़ौचा, पलिया, परनहीं और चुटहा राजभर बस्तियों में जाकर जनसम्पर्क किया और केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क करते हुए लोगों से देश के विकास और उत्तर प्रदेश में सुशासन, भय और भूख मुक्त वातावरण तथा विकास गति को बनाए रखने के लिए भाजपा के पक्ष में संवेदनशील होकर समर्थन करने की अपील की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजभर समाज को जो सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिया गया है, वो आजादी के बाद 70 वर्षों में किसी सरकार ने नहीं दिया। उन्होंने स्पष्ट तौर में कहा कि राजभर समाज के लोगों को नेतृत्व प्रदान करने में भी भाजपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि कोरोना काल बावजूद प्रदेश और क्षेत्र मे कोई भी विकास का कार्य प्रभावित नहीं हुआ है, वह निरंतर गति से चलता रहा और उसका परिणाम है कि लोगों की अपेक्षाओं पर सरकार ने पूरी तरह खरा उतरते हुए विकास कार्यों को संपादित किया है। इस मौके पर प्रेमसागर राजभर, इतवारी राजभर, रणजीत राजभर, गोरख राजभर, संतोष राजभर, पिंटू राजभर, अनूप राजभर, अनिल यादव, मंडल अध्यक्ष अमित जायसवाल, अवधेश सिंह, राहुल वर्मा, सौरभ शुक्ल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारत माता के साथ रानी लक्ष्मीबाई की निकाली गई मनमोहक झांकी, छात्रों ने निकाली 70 मीटर की रिकार्ड तिरंगा यात्रा
शादी से लौट रहे बाइक सवार को पिकअप ने रौंदा, चाचा-भतीजे की मौत, मौत से लड़ रही भाभी, मचा कोहराम >>