देश व कई राज्यों की सत्ता में बैठने वाले हैं बाबा साहेब के विरोधी, परिवर्तित करें सत्ता - पूर्व विधायक





देवकली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 66वां परिनिर्वाण दिवस आस पास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने देवकली व सैदपुर ब्लॉक में प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने पिछड़े तथा दलितों को कानूनी अधिकार देने का काम किया। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों तथा समाज के निचले स्तर के लोगों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। कहा कि आज, केंद्र और राज्यों की जातिवादी सरकारों की उदासीनता के कारण संविधान मे दिये गये अधिकारों का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। बाबा साहेब ने गरीबों के लिए हमेशा संघर्ष किया। देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहेब के विचारों का सदैव अनुसरण कर बसपा ने जनहित में ऐतिहासिक काम किये। कहा कि आज जो लोग देश तथा कई राज्यों की सत्ता में बैठे हैं, वो सभी लोग बाबा साहेब के विरोधी हैं। हमें सत्ता परिवर्तन करना होगा। हम लोग सदैव बाबा साहब की सोच को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर राजनाथ कुशवाहा, देवनाथ कुशवाहा, मोहन कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूबीआई जखनियां में अब एक बार में सिर्फ 10 लोगों को मिलेगा प्रवेश, बिना मास्क वालों का प्रवेश प्रतिबंधित
बाइक से टकराकर स्कूल जा रही साईकिल सवार छात्राओं की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर >>