क्वान की डो के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेजबान गैबीपुर ने मारी बाजी, उपविजेता रहा जमानियां
सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के इंडोर हाल में जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबान गैबीपुर की टीम के अलावा एसएस देव पब्लिक स्कूल जमानियां, एमएएच इंटर कालेज बरबरहना, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्र बाजार और एके नेशनल इंटर कालेज औड़िहार की टीमों के कुल 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता निदेशक व चीफ रेफरी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 8 वर्ष के 26 किग्रा भारवर्ग में जमानियां की अंशु पासवान ने स्वर्ण व शशांक राय ने रजत पदक जीता। वहीं 28 किग्रा में बालिकाओं में गैबीपुर की खुशी कुमारी ने स्वर्ण पदक, अर्पिता ने रजत व राजवाड़ी की नव्या यादव ने कांस्य पदक जीता। 10 वर्ष उम्र वर्ग के 27 किग्रा में चकियां नेवादा के यश प्रजापति ने राजवाड़ी के रुद्र यादव को मात्र 1 अंकों से पराजित करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया व रुद्र को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 12 वर्ष उम्र वर्ग के 41 किग्रा में फरिदहां खानपुर के प्रतीक मौर्या ने स्वर्ण पदक व ग्लोइंग स्टार एकेडमी के मुहम्मद अनस ने रजत पदक जीता। 43 किग्रा में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के शिवांशु कुशवाहा ने स्वर्ण, जमानियां के मनीष कुमार ने रजत और अंश कुमार ने कांस्य पदक जीता। एके नेशनल इंटर कॉलेज की तेजस्विनी प्रजापति ने 33 किग्रा में, गरिमा यादव ने 43 किग्रा में और जाह्नवी बरनवाल ने 55 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। 14 वर्ष के 40 किग्रा में एसएस देव जमानियां के रितिक सिंह ने स्वर्ण तो कृष्णा यादव ने रजत पदक जीता। 48 किग्रा में गौतम एकेडमी के किशन सिंह स्वर्ण, एसएस देव के आकाश कुमार ने रजत और लूड़ीपुर के अजय यादव ने कांस्य पदक जीता। ग्लोइंग स्टार के प्रांशु शर्मा ने 52 किग्रा में स्वर्ण, जमानियां के भारद्वाज कुमार ने रजत और सुदीप कुमार ने कांस्य पदक जीता। 17 वर्ष आयु वर्ग के 44 किग्रा में गौतम एकेडमी के विशाल कुमार ने स्वर्ण, ग्लोइंग स्टार के अमन प्रसाद ने रजत और एसएस देव के अभिनंदन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। गौतम एकेडमी के विशाल यादव ने 47 किग्रा में स्वर्ण, मंझरिया के आकाश यादव ने रजत पदक और ग्लोइंग स्टार के सत्यम कुशवाहा ने कांस्य पदक जीता 67 किग्रा में गौतम एकेडमी के हर्ष सिंह ने स्वर्ण, एसएस देव के आर्यन तिवारी ने रजत और ग्लोइंग स्टार के रुस्तम हुसैन ने कांस्य जीता। 17 वर्ष आयु वर्ग के 57 किग्रा में गौतम एकेडमी की ऋषिता राय ने स्वर्ण व एमएएच इंटर कॉलेज की राहत परवीन ने रजत पदक जीता। 18 वर्ष आयु वर्ग के 78 किग्रा में गैबीपुर के डबलू कुमार ने स्वर्ण पदक तो सैदपुर के शिवम जायसवाल ने रजत पदक जीता। 61किग्रा में बबलू पाल, 69 किग्रा में प्रिंस यादव और 88 किग्रा में शुभम मिश्र को उनके भार वर्ग में कोई प्रतिद्वन्दी न मिलने के कारण अनापोज विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मण्डल में चीफ रेफरी ओमप्रकाश गुप्ता समेत अब्दुल मलिक खान, विपूज कुशवाहा, खुशी मोदनवाल, वाराणसी के अरशद रजा और अरविंद कुमार रहे। प्रतियोगिता में 188 अंक प्राप्त कर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं 102 अंक प्राप्त करने वाली एसएस देव पब्लिक स्कूल जमानियां की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्र बाजार की टीम 68 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। सभी खि़लाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज यादव ने पदक प्रदान किया व टीम कोच मैनेजर्स को टीम ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 19 से 21 दिसम्बर तक मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। अंत मे सचिव अनुज कुमार पांडेय ने आभार प्रकट किया।