कहीं बच्चों का भविष्य न बर्बाद कर दें ये कानफोड़ू संगीत, आयोजनों में देररात तक बजने से पढ़ाई हो रही बाधित





गाजीपुर। हर कोई खुशियों में डीजे पार्टी व मस्ती शोर-शराबा करता है और कोई चाहकर भी किसी की खुशियों को कम नहीं करना चाहता, लेकिन थोड़े समय का यह शोर-शराबा कहीं आपके बच्चे का भविष्य खराब ना कर दे। शहर, कस्बे सहित आस- पास के ग्रामीण अंचल में देर रात तक डीजे का शोर शराबा सुनाई दे रहा है। शादी समारोहों में बजने वाले डीजे से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। देर रात तक शादी वाले घरों व सडक़ों से निकलने वाली बारातों में डीजे बजने से विद्यार्थियों के अध्ययन में बाधा आ रही है। बोर्ड समेत अन्य परीक्षाओं का समय नजदीक है। प्रशासन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। छात्र-छात्राएं दरवाजे बंद करके भी पढ़ाई करते हैं फिर भी आवाज आती है। मैरिज गार्डन के समीप रहने वालों का तो बुरा हाल है। शादी समारोह के दौरान देर रात तक मैरिज गार्डन में डीजे बज रहे हैं, जिससे क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन दिनों लगन के चलते कानफोडू संगीत छात्र-छात्राओं के जी का जंजाल बने हुए हैं। तेज आवाज में बज रहे बैंड बाजे छात्र-छात्राओं की पढाई में बाधक बन रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने ऐसे कानफोडू संगीत से पढाई में आ रही बाधा को देखते हुए ध्वनि प्रदूषण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है, ताकि उनका भविष्य खराब न हो सके। सीबीएसई और यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जल्द शुरू हो रही हैं जिसके लिए छात्र-छात्राएं दिन रात परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन तेज आवाज में बज रहे बैंड बाजे व डीजे उनकी तैयारी में बाधा पैदा कर रहे हैं। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शासन स्तर से तेज आवाज में लाउडस्पीकर व डीजे बजाए जाने पर रोक लगी हुई है, लेकिन जिला प्रशासन इस ध्वनि प्रदूषण पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नियम है कि रात को 10 बजे बाद तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण नहीं किया जा सकता। लेकिन मानकों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिला प्रशासन भी ऐसे ध्वनि प्रदूषण का पालन कराने में असमर्थ साबित हो रहा है, जिसका खामियाजा परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राओं को उठाना पड रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहेब, तहसील प्रशासन व अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
खड़ी ट्रक में जा घुसी बोलेरो, चालक की मौत, बोलेरो के उड़े परखच्चे >>