परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहेब, तहसील प्रशासन व अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सैदपुर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को नगर स्थित तहसील सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा साहेब के चित्र पर बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता समेत तहसीलदार नीलम उपाध्याय, बीडीओ दिनेश मौर्य आदि ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि सौंपी। एसडीएम ने कहा कि बाबा साहेब वो शख्सियत थे, जिनके योगदानों के कारण भारत देश संविधान से आच्छादित हुआ। कहा कि बाबा साहेब ने जीवन पर्यंत गरीबों व दलितों के हक व हित की लड़ाई लड़ी। उन्हीं की देन है कि भारत का दलित तबका मुख्य धारा में आ चुका है। इसके पश्चात बिरहा गायिका ने बाबा साहेब के जीवन पर आधारित घटनाओं को बिरहा के माध्यम से पंक्तिबद्ध करके सुनाया। जिस पर उन्हें खूब सराहना मिली। इस मौके पर लेखपाल संघ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, विनोद सिंह, अरविंद सिंह, केदार पाल, राजेंद्र यादव, मनीष तिवारी, विनीत सिंह, अभय सिंह, ओमप्रकाश यादव, अरूण यादव, उमाशंकर यादव आदि रहे।