ठंड शुरू होते ही डॉ. विजय यादव ने बांटा 550 गरीबों व असहायों में कंबल, नेकनियति पर गरीबों ने दिया आशीर्वाद





शादियाबाद। स्थानीय कस्बा कोइरी गांव में ठंड को देखते हुए गरीबों में ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे गरीब, दिव्यांग, असहाय, वृद्ध, भिक्षुओं आदि के बीच 550 कंबल का वितरण किया। सर्दियों में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। सादात नपं के चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव ने कोमल यादव और उनके सहयोगी साथियों को उत्साहित किया। इसके पश्चात कोमल सीमेंट एजेंसी की तरफ से कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ. विजय यादव ने कहा कि ठंड से परेशान गरीब व असहायों की मदद करने से बड़ा पुण्य कुछ नहीं होता। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को गरीबों की मदद के लिए भी प्रोत्साहित किया। कहा कि कोमल सीमेंट एजेंसी समाज की भलाई के लिए कार्य करती है, जिसका मकसद जरूरतमंदों की सेवा करना है। कहा कि संपन्न लोगों को जरूरतमंदों की मदद को आगे आकर समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। संस्था के संयोजक इमाम उल हक ने कहा कि संस्था की तरफ से समाजसेवा के क्षेत्र में आगे भी कार्य किए जाते रहेंगे। इस मौके पर शक्ति त्रिपाठी, कैप सिद्धिकी, नदीम सिद्धिकी, सनी जायसवाल, प्रदीप यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि रहे। संचालन निरूला अहमद ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी, कोविड प्रोटोकॉल भूलना पड़ेगा भारी
20 सूत्रीय मांगों पर फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन ने दिया धरना, 5 से 8 दिसंबर तक काला फीता बांध करेंगे काम >>