अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन, छात्राओं ने गांवों में निकाली मां भारती की झांकी





बहरियाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव की झांकी स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज परिसर से शुरू हुई। जिसमें वक्ताओं ने देश की आजादी के लिए हुए संघर्षों से लेकर नूतन भारत की संकल्पना पर कहा कि हमें स्वतंत्रता से स्वाधीनता तक सफर पूरा करना है। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती किया। तत्पश्चात क्षेत्र के कई गांवों में झांकी निकाली गई। डा. संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि भारत चिर-पुरातन व नित नूतन देश है। भारत में समाजवाद आज कोई नयी बात नहीं है बल्कि रामराज्य में भी था। कहा कि हम रण में पीठ दिखाने वाले लोग नहीं हैं। हमारी संस्कृति ऋषि और कृषि की है। इन दोनों के प्रयास से देश आजाद हुआ। सकारात्मक सोच व सकारात्मक ऊर्जा के कारण ही हमें आजादी मिली है। इस अवसर पर कमलेश, नागेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, अजय सहाय, शिवबचन पाण्डेय, रामप्रकाश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 17 सालों के बाद अब आग लगाना भी पड़ेगा महंगा
विश्व दिव्यांग दिवस पर भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ की हुई बैठक, मोदी व योगी सरकार के दिव्यांगों की योजनाओं का किया बखान >>