मुंबई आतंकी हमलों की बरसी पर जीआरपी व आरपीएफ अलर्ट, ट्रेनों, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में चला सघन चेकिंग अभियान
गाजीपुर। 2011 में आज के ही दिन मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी पर पूर्व मध्य रेलवे की जीआरपी थाने की पुलिस अलर्ट मोड में रही। इस घटना की पुनरावृत्ति न हो सके, इसके लिए राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बड़े स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के सबसे बड़े स्टेशन पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म, ट्रेनों के कोच व सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई, साथ ही उनके सामानों की भी जांच की गई। जीआरपी व आरपीएफ के इस संयुक्त अभियान को देख ट्रेनों में बैठे यात्रियों सहित प्लेटफार्मों पर बैठे यात्रियों के जेहन में 26 नवम्बर की घटना ताजा हो गई और यात्री उस मंजर को याद कर सहमे हुए नजर आए।