पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कराने व प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने को प्राचार्य को सौंपा पत्रक, की मांग





गाजीपुर। नगर स्थित पीजी कॉलेज के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रवेश प्रक्रिया में विलंब होने व छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कराने को लेकर प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में काफी विलम्ब किया जा रहा, जिससे पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित है। जितेंद्र राय ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में विलंब होने के कारण अधिकांश छात्र सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना से वंचित हो जाएंगे। जितेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में देरी होने से छात्र संघ चुनाव प्रभावित हो रहा है। जिस पर प्राचार्य ने कहा कि सभी मांगों को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। सभी छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गयी तो छात्र उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, प्रवीण कुमार पाण्डेय, जितेंद्र विश्वकर्मा, अभि तिवारी, जितेंद्र राय, शिवम पाल, अभिलाष यादव, विनय यादव, राजकुमार यादव, रोहन यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में जनजातियों के मसीहा बने रामराज वनवासी, सरकार की योजनाओं का पात्रों को दिलाया लाभ
यातायात नियमों के बाबत जागरूकता के लिए हुई प्रतियोगिताएं, आंचल व काजल ने मारी बाजी >>