यातायात नियमों के बाबत जागरूकता के लिए हुई प्रतियोगिताएं, आंचल व काजल ने मारी बाजी





सादात। स्थानीय बापू महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता के लिए लेखन, पोस्टर, स्लोगन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान लेखन, स्लोगन अथवा कविता में कुल 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें आँचल भारद्वाज प्रथम, राबिया द्वितीय व रेशम कन्नौजिया तृतीय रहीं वहीं चित्रकला, पोस्टर या कोलॉज में कुल 12 प्रतिभागियों में काजल यादव प्रथम, सरिता राजभर द्वितीय व प्रीति भारती और रेशम कन्नौजिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। इसके पश्चात सभी छात्रों को प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह द्वारा संविधान दिवस के मौके पर भारतीय संविधान के उद्देश्य की शपथ दिलाई गई। साथ ही यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर उमेश सिंह, राकेश पवन, विकास भारद्वाज आदि रहे। संचालन डॉ संतोष सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कराने व प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने को प्राचार्य को सौंपा पत्रक, की मांग
हद है! स्कूल में अनुशासन का पाठ पढ़ाने वालों का बच्चों के सामने ऐसा कारनामा? >>