गाजीपुर में जनजातियों के मसीहा बने रामराज वनवासी, सरकार की योजनाओं का पात्रों को दिलाया लाभ
जखनियां। भाजपा के जिला महामंत्री व अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के रामराज वनवासी ने वनवासी समाज के उत्थान के लिए 1980 से ही मोर्चा संभाला है और लगातार प्रयास कर रहे हैं। रामराज सिविल कोर्ट के पेशकार पद से सेवानिवृत्त हैं। नौकरी के दौरान रविवार को समय निकालकर वो अपने वनवासी समाज के लिए पूरा समय समर्पित करते थे। रामराज के प्रयास से जिले में 9 हजार आवास बनवासी समाज के लिए बन चुके हैं। साथ ही शासन और प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक गांव में बनवासियों के लिए सोलर लाइट, हैंडपंप, शौचालय और चकरोड आदि का निर्माण भी कराया जा चुका है। इतना ही नहीं, करीब 1500 आवास बांसफोरों के लिए भी शासन से रामराज स्वीकृत करा चुके हैं। रामराज बनवासी ने मौजूदा सरकार द्वारा वनवासी समाज के लिए किए जा रहे प्रयास की भी सराहना की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में चल रही सरकारों ने देश के गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े, किसान व वंचित वर्ग के लिए अनगिनत योजनाएं लागू की हैं, जिनका उद्देश्य हर गरीब के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन लाना है। बताया कि बीते 7 वर्षों से मैं इन योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने के लिए प्रशासनिक मशीनरी से समन्वय स्थापित कर लागू कराने का प्रयास करता रहा हूँ। जिसका परिणाम है कि मुसहर, बंसफोर, नट,डोम, नोना, धरकार आदि जातियों तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, हर घर नल योजना, मुफ्त करोना जांच, मुफ्त टीकाकरण एवं मुफ्त इलाज, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा योजना स्वयं सहायता समूह, सौभाग्य योजना उजाला योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाएं पहुंच सकी हैं। इस अभियान को 15 दिन के लिए पुनः युद्धस्तर पर शुरू कराने की मेरी योजना है, जिसे 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक अगले तक एक पखवारे तक चलाया जाएगा।