तकनीकी खराबी के चलते आधे घंटे बंद रही क्रासिंग, भयानक जाम से बिलबिलाए लोग





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के गेट के लीवर आदि में तकनीकी खराबी आने के चलते रविवार को गेट आंधे घंटे तक बंद रह गया। जिससे गाजीपुर-भुड़कुड़ा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अधिकांश लोग इंतजार करने के बाद दक्षिणी केबिन के सादात मार्ग से होकर दूसरी तरफ निकल जा रहे थे। गेट खराब होने की जानकारी स्टेशन मास्टर इनरु राम को हुई तो उन्होंने स्टेशन पर तैनात तकनीकी सहायकों द्वारा आनन-फानन में गेट की मरम्मत कराया। करीब आधे घंटे बाद गेट खुलने पर आवागमन शुरू हुआ, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। स्टेशन मास्टर ने बताया कि मऊ से इलाहाबाद जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन जाने के लिए गेट बंद किया गया था। ट्रेन जाने के बाद गेट खोलने पर नहीं खुला तो स्टेशन पर तैनात तकनीकी सहायकों द्वारा उसे ठीक कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शासन की उपेक्षा का पता चलने पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ ने संभाली महावीर चक्र विजेता के सम्मान की जिम्मेदारी
किसानों के सम्मान में ट्रैक्टर रैली निकालेगी भाजपा, 400 ट्रैक्टर लाने का दावा >>