सैदपुर में मुख्य तहसील दिवस में 135 में से 5 हुए निस्तारित, जिले भर में सिर्फ 18 का हुआ निस्तारण





गाजीपुर। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी तहसीलों में कुल 524 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर महज 18 का ही निस्तारण हो सका। इसी क्रम में सैदपुर तहसील सभागार में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कुल 135 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से मौके पर महज 5 का ही निस्तारण जिलाधिकारी करा सके। शेष के लिए टीमें गठित की गईं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, सीएमओ हरगोविंद, उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त, सीओ बलराम समेत सभी विभागों के अधिकारी रहे। वहीं जखनियां में 115 में 2, जमानियां में 69 में से 2, सदर में 71 में 4, सेवराई में 38 में से 1 मुहम्मदाबाद में 54 में से 3 व कासिमाबाद तहसील में 42 में से 1 प्रार्थनापत्र का मौके पर निस्तारण किया जा सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 5 दिवसीय मेले के दूसरे दिन मौनी बाबा धाम पर जुटी भीड़, महिलाओं ने की खरीदारी तो बच्चों ने उठाया आनंद
भाजपा नेता को मातृ शोक >>