5 दिवसीय मेले के दूसरे दिन मौनी बाबा धाम पर जुटी भीड़, महिलाओं ने की खरीदारी तो बच्चों ने उठाया आनंद
करंडा। कार्तिक पूर्णिमा पर चोचकपुर स्थित मौनी बाबा मंदिर पर लगने वाला पांच दिवसीय मेले के दूसरे दिन शनिवार को भी श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करने के बाद भक्तिभाव से मौनीबाबा के समाधि स्थल पर फूल माला चढ़ाकर स्वास्थ्य समृद्धि आदि के लिये प्रार्थना की। शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुटना प्रारंभ हो गई और दोपहर तक गंगा स्नान का क्रम जारी रहा। प्रशासन द्वारा मेले की अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालु महिलाएं चौकी, बेलन, मचिया, कपड़ा, चोटहिया जलेबी व श्रृंगार का सामान जमकर खरीद रही हैं। वहीं बच्चे चर्खी, सर्कस, जादूगरी, मिठाई तथा पकौड़ी आदि का आनंद ले रहे हैं। मेला क्षेत्र में पुलिस का चक्रमण जारी है। करंडा थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि मेले में आए श्रद्धालुओं को स्नान ध्यान संग मौनी बाबा मठ में पूजन तथा अहिरिनिया माई का दर्शन करने में कोई असुविधा न हो। इसके लिए पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। मेला परिसर में असामाजिक तत्वों पर भी निगाह रखी जा रही है। मुख्य स्नान सकुशल बीत गया किंतु दर्शनार्थियों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।