सिद्धपीठ मौनी बाबा मठ पर होगा कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन, सुरक्षा के लिए दो थानों के पुलिसकर्मी तैनात
जखनियां। क्षेत्र के कनुवान गांव स्थित सिद्धपीठ मौनी बाबा के मठ पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। मेले में काफी दूरदराज के लोगों की भीड़ मौजूद रही। सिद्ध पीठ में मौनी बाबा की समाधि का दर्शन पूजन करने वालों की काफी भीड़ रही। गौरतलब हो कि यह स्थान लोगों की आस्था व विश्वास का केंद्र है। जो लोग मेले में आते हैं वे लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर बैंड बाजे के साथ दर्शन पूजन भी करते हैं। यह मेला प्राचीन काल से लगता है जहां पर पूर्व में चमड़े की रहट मोट, लकड़ी की चौकी व दरवाजे यहां के प्रसिद्ध होते थे। जिसे खरीदने के लिये लोग एक दिन पूर्व ही मेले में पहुंचते थे। परंतु बदलते परिवेश में पुरानी सभ्यताओं के लोप होने से यहां अब केवल मेले के रूप में समाधि दर्शन पूजन लोग करते हैं। इस दौरान मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भुड़कुड़ा समेत शादियाबाद थाने के महिला व पुरूष पुलिस कर्मी तैनात रहे। सिद्ध पीठ के महंत सत्यानंद यति ने बताया कि यह स्थान प्राचीन काल से लोगों की आस्था का केंद्र है। जहां पर लोगों की मन्नतें पूरी होने पर धूमधाम के साथ दर्शन पूजन भी लोग करते हैं।