गजाजन ग्रुप ऑफ कंपनीज के जोनल कार्यालय का आयकर विभाग के कमिश्नर ने किया उद्घाटन
वाराणसी। आयकर विभाग वाराणसी के कमिश्नर गोपीनाथ चौबे ने वाराणसी शहर में गजानन ग्रुप ऑफ कंपनीज के जोनल ऑफिस के कार्यालय का उद्घाटन किया। गजानन ग्रुप ऑफ कंपनीज की वित्तीय शाखा श्री गजानन अर्बन माइक्रो केयर एसोसिएशन को वित्तीय लेनदेन करने और उसके बैंक की शाखा को कामकाज शुरू करने के लिए नियामक की मंजूरी मार्च में मिली थी। वाराणसी के पहड़िया स्थित मुख्य कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कमिश्नर गोपीनाथ ने कार्तिक पूर्णिमा पर फीता काटकर शुभारंभ किया। कंपनी के निदेशक अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि गजानन बैंक ग्रामीण इलाकों के छोटे दुकानदारों को आर्थिक स्वाबलंबन के लिए संकल्पित है। छोटे छोटे उद्यमियों, ठेला, गुमटी या फुटपाथ पर अपना रोजगार चलाने वाले लोगों को न्यूनयम दस रुपये की बचत करने से लेकर उन्हें वित्तीय अनुदान प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। बैंक लोनिंग के सरल सिस्टम और खाता धारकों के बचत से उन्हें व्यवसाय बढ़ाने के लिए उन्हें समय समय पर शिक्षित और प्रशिक्षित भी किया जाता है। कमिश्नर गोपीनाथ ने कहा कि कोरोना काल में छोटे बड़े सभी व्यवसायियों सहित सभी लोग आर्थिक संकट से गुजरे है। कोरोनाकाल ने सभी लोगों के जीवनशैली के साथ उनके आर्थिक उपक्रम को भी बदला है। छोटी बचत लोगों के बड़े सपनों को पूरा करती है। गजानन ग्रुप ने ग्रामीण इलाकों के अल्प बचत करने वालों को बड़ा मौका दिया है। इस मौके पर कंपनी के सीएमडी नूतन श्रीवास्तव सहित तुषार श्रीवास्तव, चंदन भारती, अतुल कुमार, संजय जायसवाल, सीपी मिश्रा, नीलेश चौबे, हरिकृष्ण श्रीवास्तव, सोनू सेठ आदि रहे।