रास्ते में रोककर भाजपा विधायक संग दुर्व्यवहार के आरोपी युवक को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार





खानपुर। भाजपा विधायक सुभाष पासी को एक कार्यक्रम में जाने के दौरान रोककर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व केंद्र व प्रदेश सरकार को अपशब्द कहने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की रात चिलौना कलां गांव में विधायक सुभाष पासी अपने समर्थकों संग एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान वहां पर राकेश यादव मन्नू पुत्र हवलदार के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता जुट गए और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। गरिमा तार-तार करते हुए विधायक से उन्होंने अभद्रता भी की और पीएम व सीएम को केंद्रित करके अपशब्द भी कहे और गांव में घुसने से भी रोका। इसके बाद भी विधायक उन्हें समझाते हुए दिखे और आखिरकार चले गए। इस मामले में अगले दिन मिली शिकायत के बाद एसआई नजीमुद्दीन सिद्दिकी ने आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया और सैदपुर स्थित एसडीएम कोर्ट में पेश किया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह के व्यवहार किए जाने पर ये कार्रवाई की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उपलब्धि : प्रदेश के चार चिकित्सा संस्थाओं के 300 स्वास्थ्यकर्मियों को पोषण के गुर सिखा रहा गोरखपुर का एम्स
अवैध तमंचे संग बदमाश गिरफ्तार >>