गाजीपुर मांगे विश्वविद्यालय : पूर्व मुख्यमंत्री को छात्रसंघ ने पत्र सौंपकर की मांग, सत्ताधारियों से खोई उम्मीद





गाजीपुर। जिले में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पखनपुरा में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा में पहुंचा और उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक देने के बाद दीपक ने बताया कि हम छात्रों ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहा। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा हमारे मांगों की हमेशा अनदेखी की गई। ऐसे में अब हम छात्र अपने जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व विपक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्षों से मिलकर अपनी मांग के बाबत पत्रक देकर अवगत करा रहे हैं, ताकि गाजीपुर को अपना विश्वविद्यालय मिल सके। बता दें कि कई वर्षों से छात्रों द्वारा गाजीपुर में विश्वविद्यालय की मांग की जा रही है। इसके लिए बीते दिनों 50 हजार से अधिक ट्वीट करके मांग की और मुख्यमंत्री को खून से लिखा हुआ मांगपत्र भी भेजा था। इसके बावजूद अब तक कोई असर नहीं हुआ। जिसके चलते छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर रघुराज प्रताप सिंह, प्रवीण पाण्डेय, निखिल सिंह, रोहित यादव, संदीप सिंह यादव, रविंद्र यादव, गोलू यादव, शिवम तिवारी, लक्ष्मण यादव, रोहन यादव, विशाल विश्वकर्मा, शुभम पाण्डेय, विकास खरवार, रितिक पांडेय, राहुल पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने चलाया सदस्यता अभियान, सपा व बसपा को बताया ठग
सपाईयों को नहीं पच रहा विधायक का सपा छोड़कर भाजपा में आना, पार्टी के संस्कारों का कर रहे प्रदर्शन - संजीव पांडेय >>