गर्भवती महिलाओं को घर बैठे मिलेगी काम की सलाह, इस नंबर पर कराएं पंजीकरण, हर सप्ताह आएगा फोन
गाजीपुर। अगर आप एकल परिवार में रह रही हैं या आपके घर में बुजुर्ग नहीं हैं जो कि गर्भधारण के बाद या प्रसव होने के अगले 1 साल तक बच्चे को कैसे संभालना है इसकी जानकारी दे सकें। तो चिंता की कोई बात नहीं है। इसके लिए बस आपको 14423 पर कॉल करना होगा। एक बार नंबर रजिस्टर्ड हो जाने के बाद गर्भवती महिला को गर्भधारण से लेकर प्रसव के 1 साल बाद तक प्रत्येक सप्ताह डॉक्टर का फोन आएगा और उसे मुफ्त में सलाह मिलती रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरगोविंद सिंह ने बताया कि “किलकारी योजना” 2 साल पहले चला करती थी। लेकिन कोविड-19 के कारण यह योजना बंद हो गई थी। पुनः इस योजना का शुभारंभ अगस्त माह से किया गया है जिसमें गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व व प्रसव के पश्चात कैसे अपना और बच्चे का देखभाल करना है। इसके बारे में प्रत्येक सप्ताह फोन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है। डीसीपीएम अनिल वर्मा ने बताया की स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं नवजात शिशुओं की देखरेख के लिए किलकारी एप्लीकेशन की शुरूआत की गई है। किलकारी योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मोबाइल से 14423 पर काल करना होगा। जिसमें महिला के गर्भवती होने के चार माह से लेकर बच्चे के जन्म के एक वर्ष तक दोनों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने को लेकर जानकारी डॉ अनिता फ़ोन कर देंगी। एनएचएम नोडल डॉ केके वर्मा ने लाभार्थियों से अपील की कि गर्भवती महिला गर्भकाल के दौरान अपने मोबाइल नंबर से 14423 पर फोन करे और आगे इसका लाभ लेने के लिए अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलें। डॉ अनीता का फ़ोन आए तो उसे आवश्यक रूप से सुना जाए। इस योजना के तहत 18 माह में 72 फ़ोन आएंगे। उन्होंने बताया कि किलकारी सेवा के तहत अब जच्चा की देखरेख के साथ लोग बच्चे पालने के गुर भी सीख सकेंगे, साथ ही बच्चे को भूख लगने से लेकर उसे सुलाने, चुप कराने, दूध पिलाने तथा खिलाने तक के तरीकों की जानकारी टीकाकरण कार्ड के साथ किलकारी सेवा पर होगी।