नवागत एसडीएम ने फरियादियों की सुनी फरियाद, कोटेदार के खिलाफ जांच का निर्देश


जखनियां। स्थानीय तहसील में नवागत उप जिलाधिकारी वीर बहादुर यादव ने बुधवार को तहसील कार्यालय में जन समस्याओं के लिए शिकायतकर्ताओं से सीधे शिकायती पत्रों को लेकर अवलोकन किया। कहा कि शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं का निस्तारण मेरी प्राथमिकता है। कहा कि शिकायतकर्ता किसी भी कार्य दिवस में स्वयं कार्यालय में अपनी समस्या के निस्तारण का आवेदन दे सकते हैं। इसी क्रम में बुधवार को धर्मागतपुर की प्रधान मीरा राजभर ने अपने गांव के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार द्वारा पात्रों में खाद्यान्न वितरण के धांधली की शिकायत की। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार को जांच का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह, भाजपा के राजेश राजभर, उमाशंकर यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज