पीएम के वोकल फॉर लोकल नारे की आवाज बन रहे स्कूली बच्चे, उठाया अनूठा कदम





खानपुर। क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षक एवं स्कूली बच्चे कुम्हारों से दीये खरीदकर उसे डेकोरेट कर लोगों में वितरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के नारे को बुलंद करते हुए कई शिक्षण संस्थान कुम्हारों से मिट्टी के दीये खरीदकर लोगो को स्वदेशी तरीके से दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाने को प्रेरित कर रहे है। राधिका रूरल एकेडमी में बच्चे मिट्टी के दीयों को आकर्षक तरीके से रंग और सजाकर लोगों में मिट्टी के दीयों के प्रति उत्सुकता बढ़ा रहे है। स्कूली बच्चों ने बेहद खूबसूरती से तैयार किए गए बॉक्स में उन दीयों को रखकर स्कूली परिवार के कर्मचारियों सहित गांव के लोगों तक पहुंचा रहे है। इन आकर्षक दीयों को गांव के लोग भी काफी खुश होकर ले रहे है। शिक्षकों और बच्चों की इस पहल से कुम्हारों की आय भी बढ़ रही है। कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने बच्चों के माध्यम से ग्रामीणों में मिट्टी के दीये जलाने और कुम्हारों से दीये खरीदने के लिए जन जागरण अभियान चलाया। शांति निकेतन स्कूल रामपुर के शिवेंद्र सिंह और आदर्श शिक्षा निकेतन सिधौना के मनीष मिश्रा कहते है कि स्वदेशी निर्मित चीजों को खरीदने से उत्पादन और रोजगार बढ़ेगा। गरीबों को काम भी मिलेगा और यह काम हम सब मिलकर कर सकते है। सभी के प्रयास से हमलोग बहुत बड़ा सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन ला सकते है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बरेली आरपीएफ व क्राइम ब्रांच को मिली ऐसी बड़ी कामयाबी कि आरपीएफ इंडिया को भी करनी पड़ी तारीफ
नवागत एसडीएम ने फरियादियों की सुनी फरियाद, कोटेदार के खिलाफ जांच का निर्देश >>