एकता दिवस पर स्कूली बच्चों ने किया अनेकता में एकता का प्रदर्शन, मंडलायुक्त ने किया शुभारंभ


वाराणसी। सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल की जयन्ती पर रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन नगर के सन्त अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल में हुआ। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के 6 हाउस ने मिलकर भारत की माटी के विविध रंगो की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरी, जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी व गुजरात से पूर्वोत्तर भारत तक के राज्यों की वेशभूषा, कला, संस्कृति, खान-पान व साहित्य का सुन्दर प्रतिबिम्ब एक ही दर्पण में दिखाई दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न लोक गीतों के माध्यम से कहीं सुर-लय-ताल की त्रिवेणी बही तो कहीं विविध प्रान्तों के परिधानों में सुसज्जित विद्यार्थियों ने लोक नृत्य के माध्यम से सम्पूर्ण भारत के दर्शन को प्रत्यक्ष कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाराणसी के स्थानीय कलाकारों के हुनर को वैश्विक स्तर पर पहचान देते जीआई प्रोडक्ट के स्टाल थे। जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रम व उनकी प्रतिभा को जमकर सराहा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मीना चौबे, पद्मश्री डॉ. रजनीकांत, गिरिश कुमार द्विवेदी, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान व डीएसपी जगदीश कालीरमन, सचिव राहुल सिंह, डायरेक्टर डॉ. वन्दना सिंह, उप प्रधानाचार्य डॉ. नीलम सिंह आदि रहे। संचालन ईशानी सिंह, सृष्टि सिंह, नैवेद्य शेखर, अंशिका भगत, नव्या सिंह एवं नमामि दास ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रधानाचार्य ममता कुमार सिंह ने ज्ञापित किया।