मनबढ़ों ने फूंका आरओ प्लांट का वाहन, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर


सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के दिनौरा गांव में मनबढ़ों ने आरओ प्लांट संचालक के वाहन को फूंक दिया। जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी अनिल पांडेय पीएसी में तैनात हैं और उनकी पत्नी बसंती घर पर ही आरओ प्लांट चलाती है। महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्होंने जेवल के एक युवक को कुछ समय पूर्व काम पर रखा था लेकिन आरोपियों के धमकाने के बाद उसने काम छोड़ दिया। बताया कि अब उन्होंने दूसरे युवक को काम पर रखा है। बताया कि उनकी मशीन में कुछ खराबी आ गई थी तो मैंने दूसरे प्लांट संचालक से 50 बोतल पानी मंगवाया। जिसके बाद गाड़ी से पानी लाकर रख दिया गया और कर्मचारी अपने घर चले गए। इस बीच रात में डेढ़ से 2 बजे के बीच मनबढ़ों ने गाड़ी को फूंक दिया। आग देख सेना से सेवानिवृत्त देवर संदीप पांडेय ने शोर मचाया और लोगों की मदद से जब तक आग पर काबू पाती, गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। इस मामले में पीड़िता ने दिनौरा व गोठौली के 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।