दुकान पर बिस्कुट लेने गई मासूम संग दुष्कर्म करने व वीडियो वायरल करने वाले दो दुष्कर्मी पहुंचे जेल


बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी 12 साल की नाबालिग संग दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पीड़िता की मां से मिली तहरीर के आधार पर हरकत में आई पुलिस ने बेसो नदी पुलिया के पास से दोनों को गिरफ्तार किया। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 26 सितम्बर को एक मासूम बच्ची संग आरोपी दुकानदार मोनू चौरसिया ने दुष्कर्म किया और इस कुकृत्य का वीडियो उसके साथी अभय यादव ने बनाया। पीड़िता किशोरी दुकानदार मोनू की दुकान पर बिस्कुट आदि खरीदने जाती थी। उस दिन भी वो कुछ खरीदने गई थी, जिसके बाद आरोपी की नियत खराब हो गई और वो किशोरी को बिस्कुट का झांसा देकर साथ ले गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और अभय से वीडियो बनवाया। किशोरी रोते बिलखते घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बावजूद लोकलाज के भय से मामला रफा दफा हो गया लेकिन आरोपी युवक व वीडियो बनाने वाले अभय ने वीडियो को वायरल कर दिया। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और पीड़िता की मां ने दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।