100 करोड़ वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित, विपक्ष के फैलाए अफवाहों पर भाजपा नेता ने जमकर फटकारा





मौधा। पूरे देश में कोरोना का टीका 100 करोड़ लोगों को लगाए जाने के ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद भाजपाजन सहित देश भर के लोग बेहद उत्साहित हैं दुनिया में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने वाला भारत को दुनिया का पहला देश बनने पर सभी एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को अनौनी में सम्मानित किया गया। अनौनी स्थित पीएचसी पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान ने स्वास्थ्यकर्मियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में 100 करोड़ लोगां को वैक्सीन लगाकर इतिहास बनाया गया है। जमकर फटकारते हुए कहा कि इसके बावजूद देश के विपक्ष द्वारा वैक्सीन को लेकर जो अफवाहें फैलाई गईं, उसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षियों द्वारा फैलाए गए अफवाहों के बावजूद भारत के 100 करोड़ लोगों ने जिस जागरूकता व प्रधानमंत्री समेत वैक्सीनेशन में जुटे लोगों की बातों पर भरोसा किया है, उसके लिए सभी को धन्यवाद है। इस मौके पर संजीव पांडेय, एनएनएम निर्मला देवी, प्रेमशीला देवी, चन्द्रशेखर यादव, शर्दुल चौबे, बृजनन्दन रावत, रमेश गोड़, नीरज जायसवाल, सूरज शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चंपारण-वाराणसी किसान पदयात्रा के सफल होने पर आभार व्यक्त करने सिधौना पहुंचे पूर्व विधायक व पूर्व विस अध्यक्ष
आकाशीय बिजली से दो मृतकों के घर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष, संवेदना जताकर मदद का दिया भरोसा >>